PhotosBiographyFacebookTwitter

From Wikipedia, the free encyclopedia
वैभव बेख़बर
Born10 February 1992

वैभव बेख़बर (जन्म: 10 फरवरी 1992 ) एक भारतीय उर्दू शायर और हिंदी कविता के एक कुशल विचारक हैं,इन्होने अपनी रचनाओं (गीत,ग़ज़ल.कविता) में बे-बाक़ अंदाज़ में आम आदमी के ज़िन्दगी में घटित होने वालीं तमाम घटनाओं को बड़े सलीके से लिखा है।

प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा

वैभव बेख़बर साहब का जन्म कानपुर से 70 किलोमीटर दूर एक गाँव खासबरा पोस्ट राजपुर जिला कानपुर देहात में एक किसान परिवार में हुआ,अपनी प्राथमिक शिक्षा गाँव में और स्कूली शिक्षा ग्राम विकास इंटर कॉलेज से की,बचपन में परिवार के साथ खेतों में काम करते थे,और समय समय पर बकरियों ,भैसों को चराने के लिए खेतों में जाते थे,हाईस्कूल के दौरान बेख़बर साहब अपने लेखन में तुकबंदी ,कविता ,गीतनुमा अपनी ख़ुशी के लिए मस्ती में लिखा करते थे

इंटरमिडियट के बाद जब बेख़बर साहब अपने परिवार से लडझगड़ कर अपने अरमानों को आसमां दिखाने कानपुर शहर आये,फिर बेख़बर साहब की ज़िन्दगी के एक नया मोड़ लिया,परिवार की स्थति ,और बेख़बर की ख्वाहिशें ,अपने स्नातक पढाई के दौरान इन्होनें ज़िन्दगी के तमाम पहलुओं (भूख,मुफ़लिसी,दर्द,बेबसी )को बड़े करीब से महसूस किया ।

वैभव बेख़बर की जुबां से ...

बचपन के शौक और ज़वानी के हालातों ने मेरे हाथों में क़लम थमा दी,दूर दूर तक अपने परिवार या जानने वालों में कोई रचनाकार न था, कि जिससे मैं क़लम की कला के कुछ सलीके सीखता, और शिक्षा में चाहकर मैं साहित्य से न जुड़ सका,विज्ञान का विध्यार्थी रहा,अपने जज़्बातों और हालातों का सामना करते हुए मेरी क़लम निरंतर चलती रही,जब पता चला कि मैं गज़लनुमा रचनाएँ कर रहा हूँ,तो मैंने ग़ज़ल को इन्टरनेट और कुछ साथियों से जानने की कोशिश की,तब मुझे पता चला ग़ज़ल कुछ निर्धारित पैमानों में लिखी जाती है जिन्हें बहर कहा जाता है,और उस समय मैंने बहर के बारे में कानपुर के तीन चार कवियों/शायरों से पूछा ,सबका मिलता जुलता कुछ अलग अलग जबाब पाकर मैं थोड़ा उलझन में पड़ गया और अचानक मेरे ह्रदय में विचार आया कि अगर आप अपनी प्रेमिका से प्रेम का इज़हार करोगे तो उससे यही तो कहोगे कि मैं तुमसे दिलो-जां से बेपनाह इश्क़ करता हूँ,और ये बात बहर में न हो तो क्या वो ये बात नहीं सुनेगी समझेगी,अपने जज्बातों को लिखने के लिए किसी पैमाने के बंधन की ज़रूरत नहीं होती बस यही सोच कर मैंने तमाम बे-बहर गज़लें लिखीं, हाँ मानता हूँ मीटर/पैमाना में लिखी गयी रचना पढ़ने,दिखने,सुनने में आसान हो जाती है,लेकिन कुछ महान व्याकरण वाले रचनाकारों को जब मैंने पढ़ा और पाया कि

ये लोग अपने हिसाब से शब्द (हर एक) को (हरेक) ,ज़मीं और ज़मीन जैसे तमाम लफ्ज़ो में परिवर्तन कर लेते हैं,और भारत से में हिन्दी और उर्दू का मिश्रण है आम बोली जाने वाली भाषा का प्रगोग होता है,

फिर मैंने व्याकरण की परवाह किये बिना,अपनी क़लम को रवानी दी,मैंने अपने विवेक और आखों से देखा जो समझा है उसे बेबाक तरीके से लिखने का प्रयास किया,मैं मानता हूँ लेखन के लिए जो सबसे ज्यादा ज़रूरी है वो है ,भाव,अहसास,मुद्दा,जज्बात,एक बात ,और मैंने सच को प्रतिमान मानकर अपनी क़लम को बे-बाक़ अंदाज़ में लिखने की कोशिश की, आम जन जीवन से जुड़े हुए जज़्बात लिखें हैं न कि भाषा व्याकरण और बहर ,

शेर

  हम मंदिर-मस्जिद बनाते रहे 
  जाने ख़ुदा  भूख से मर गये 
     छाया है  दूर  तलक अँधेरा ही अँधेरा 
     ताज्जुब तो ये है कि दिन की बात है ,

वैभव बेख़बर साहब की कुछ ग़ज़लें

दिल इतना भी ना दौलत में लगाया करो

कम ही सही पर,मेहनत से कमाया करो

कहीं जुर्म बन न जाए,वो इबादत तुम्हारी

अहसान करके कभी मत जताया करो

वतन-ए-तहज़ीब,शऊर सिखाना हो गर

मेरी ग़ज़लें अपने बच्चों को पढ़ाया करो

मैदान-ए-ज़ंग,सियासत है अपनी जगह

दुश्मन घर आये तो गले से लगाया करो

इन कमज़र्फ जुगनुओं से क्यों लड़ रहे हो

तुम्हे जलाना हो चिराग तो जलाया करो

ये बाज़ार है,सौदागर हो तुम सौदा करो

बस कीमत जज़्बातों की न लगाया करो

हर इल्म किताबों से नहीं मिलता बेखबर

कुछ वक़्त बुजुर्गों के साथ बिताया करो

बाहरी चका-चौंध का उजाला बहुत है

शायद आदमी अन्दर से काला बहुत है

उन्हीं को मिलते हैं यहाँ छाँव के दयार

धुप में बदन जिसने उबाला बहुत है

गुलशन गुलाबों का मिल ही जाएगा

जिसने काँटों में ख़ुद को पाला बहुत है

देखने वालों ने,ताज-ए-सर देखा है बस

अब तलक पाँव में हमारे छाला बहुत है

इस मुकाम पे आज हम यूँही नहीं खड़े हैं

हमने गिर गिर ख़ुद को संभाला बहुत है

मुद्तों बाद हुई है ,हमसे ख़ता कोई

शायद दिल ढूंढ रहा था बेवफ़ा कोई

न हुआ होता,आदमखोर इतना आदमी

अगर इस जहान में होता,ख़ुदा कोई

बहुत देर तक,न सजना संवरना तुम

कहीं चटक न जाए यहाँ आईना कोई

मंज़िल अपनी वहां कभी न बनाइये

जहाँ पंहुच ही न पाए रास्ता कोई

हमसे छोटे-मोटे गुनाह न होंगे बेख़बर

अब जी चाहता है उम्रकैद सजा कोई

From Wikipedia, the free encyclopedia
वैभव बेख़बर
Born10 February 1992

वैभव बेख़बर (जन्म: 10 फरवरी 1992 ) एक भारतीय उर्दू शायर और हिंदी कविता के एक कुशल विचारक हैं,इन्होने अपनी रचनाओं (गीत,ग़ज़ल.कविता) में बे-बाक़ अंदाज़ में आम आदमी के ज़िन्दगी में घटित होने वालीं तमाम घटनाओं को बड़े सलीके से लिखा है।

प्रारंभिक जीवन एवं शिक्षा

वैभव बेख़बर साहब का जन्म कानपुर से 70 किलोमीटर दूर एक गाँव खासबरा पोस्ट राजपुर जिला कानपुर देहात में एक किसान परिवार में हुआ,अपनी प्राथमिक शिक्षा गाँव में और स्कूली शिक्षा ग्राम विकास इंटर कॉलेज से की,बचपन में परिवार के साथ खेतों में काम करते थे,और समय समय पर बकरियों ,भैसों को चराने के लिए खेतों में जाते थे,हाईस्कूल के दौरान बेख़बर साहब अपने लेखन में तुकबंदी ,कविता ,गीतनुमा अपनी ख़ुशी के लिए मस्ती में लिखा करते थे

इंटरमिडियट के बाद जब बेख़बर साहब अपने परिवार से लडझगड़ कर अपने अरमानों को आसमां दिखाने कानपुर शहर आये,फिर बेख़बर साहब की ज़िन्दगी के एक नया मोड़ लिया,परिवार की स्थति ,और बेख़बर की ख्वाहिशें ,अपने स्नातक पढाई के दौरान इन्होनें ज़िन्दगी के तमाम पहलुओं (भूख,मुफ़लिसी,दर्द,बेबसी )को बड़े करीब से महसूस किया ।

वैभव बेख़बर की जुबां से ...

बचपन के शौक और ज़वानी के हालातों ने मेरे हाथों में क़लम थमा दी,दूर दूर तक अपने परिवार या जानने वालों में कोई रचनाकार न था, कि जिससे मैं क़लम की कला के कुछ सलीके सीखता, और शिक्षा में चाहकर मैं साहित्य से न जुड़ सका,विज्ञान का विध्यार्थी रहा,अपने जज़्बातों और हालातों का सामना करते हुए मेरी क़लम निरंतर चलती रही,जब पता चला कि मैं गज़लनुमा रचनाएँ कर रहा हूँ,तो मैंने ग़ज़ल को इन्टरनेट और कुछ साथियों से जानने की कोशिश की,तब मुझे पता चला ग़ज़ल कुछ निर्धारित पैमानों में लिखी जाती है जिन्हें बहर कहा जाता है,और उस समय मैंने बहर के बारे में कानपुर के तीन चार कवियों/शायरों से पूछा ,सबका मिलता जुलता कुछ अलग अलग जबाब पाकर मैं थोड़ा उलझन में पड़ गया और अचानक मेरे ह्रदय में विचार आया कि अगर आप अपनी प्रेमिका से प्रेम का इज़हार करोगे तो उससे यही तो कहोगे कि मैं तुमसे दिलो-जां से बेपनाह इश्क़ करता हूँ,और ये बात बहर में न हो तो क्या वो ये बात नहीं सुनेगी समझेगी,अपने जज्बातों को लिखने के लिए किसी पैमाने के बंधन की ज़रूरत नहीं होती बस यही सोच कर मैंने तमाम बे-बहर गज़लें लिखीं, हाँ मानता हूँ मीटर/पैमाना में लिखी गयी रचना पढ़ने,दिखने,सुनने में आसान हो जाती है,लेकिन कुछ महान व्याकरण वाले रचनाकारों को जब मैंने पढ़ा और पाया कि

ये लोग अपने हिसाब से शब्द (हर एक) को (हरेक) ,ज़मीं और ज़मीन जैसे तमाम लफ्ज़ो में परिवर्तन कर लेते हैं,और भारत से में हिन्दी और उर्दू का मिश्रण है आम बोली जाने वाली भाषा का प्रगोग होता है,

फिर मैंने व्याकरण की परवाह किये बिना,अपनी क़लम को रवानी दी,मैंने अपने विवेक और आखों से देखा जो समझा है उसे बेबाक तरीके से लिखने का प्रयास किया,मैं मानता हूँ लेखन के लिए जो सबसे ज्यादा ज़रूरी है वो है ,भाव,अहसास,मुद्दा,जज्बात,एक बात ,और मैंने सच को प्रतिमान मानकर अपनी क़लम को बे-बाक़ अंदाज़ में लिखने की कोशिश की, आम जन जीवन से जुड़े हुए जज़्बात लिखें हैं न कि भाषा व्याकरण और बहर ,

शेर

  हम मंदिर-मस्जिद बनाते रहे 
  जाने ख़ुदा  भूख से मर गये 
     छाया है  दूर  तलक अँधेरा ही अँधेरा 
     ताज्जुब तो ये है कि दिन की बात है ,

वैभव बेख़बर साहब की कुछ ग़ज़लें

दिल इतना भी ना दौलत में लगाया करो

कम ही सही पर,मेहनत से कमाया करो

कहीं जुर्म बन न जाए,वो इबादत तुम्हारी

अहसान करके कभी मत जताया करो

वतन-ए-तहज़ीब,शऊर सिखाना हो गर

मेरी ग़ज़लें अपने बच्चों को पढ़ाया करो

मैदान-ए-ज़ंग,सियासत है अपनी जगह

दुश्मन घर आये तो गले से लगाया करो

इन कमज़र्फ जुगनुओं से क्यों लड़ रहे हो

तुम्हे जलाना हो चिराग तो जलाया करो

ये बाज़ार है,सौदागर हो तुम सौदा करो

बस कीमत जज़्बातों की न लगाया करो

हर इल्म किताबों से नहीं मिलता बेखबर

कुछ वक़्त बुजुर्गों के साथ बिताया करो

बाहरी चका-चौंध का उजाला बहुत है

शायद आदमी अन्दर से काला बहुत है

उन्हीं को मिलते हैं यहाँ छाँव के दयार

धुप में बदन जिसने उबाला बहुत है

गुलशन गुलाबों का मिल ही जाएगा

जिसने काँटों में ख़ुद को पाला बहुत है

देखने वालों ने,ताज-ए-सर देखा है बस

अब तलक पाँव में हमारे छाला बहुत है

इस मुकाम पे आज हम यूँही नहीं खड़े हैं

हमने गिर गिर ख़ुद को संभाला बहुत है

मुद्तों बाद हुई है ,हमसे ख़ता कोई

शायद दिल ढूंढ रहा था बेवफ़ा कोई

न हुआ होता,आदमखोर इतना आदमी

अगर इस जहान में होता,ख़ुदा कोई

बहुत देर तक,न सजना संवरना तुम

कहीं चटक न जाए यहाँ आईना कोई

मंज़िल अपनी वहां कभी न बनाइये

जहाँ पंहुच ही न पाए रास्ता कोई

हमसे छोटे-मोटे गुनाह न होंगे बेख़बर

अब जी चाहता है उम्रकैद सजा कोई


Videos

Youtube | Vimeo | Bing

Websites

Google | Yahoo | Bing

Encyclopedia

Google | Yahoo | Bing

Facebook